रांची, जनवरी 20 -- बुंडू, संवाददाता। जिले में एक भी डिसमिल जमीन पर पोस्ते की खेती नहीं हो इसके लिए रांची पुलिस ने ठोस रोडमैप तैयार किया है। यह बात ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मंगलवार को बुंडू अनुमंडल कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा बुंडू अनुमंडल सहित जिले के किसी भी क्षेत्र में यदि पोस्ते की खेती पाई जाती है, तो पुलिस उसे जल्द नष्ट करेगी और जमीन मालिक की पहचान कर उसे जेल भेजेगी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जिले के लगभग 7000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पोस्ते की खेती हुई थी। हालांकि, इस वर्ष पुलिस की सक्रियता और आम लोगों की जागरुकता के कारण पोस्ते की खेती पर अंकुश लगाने में बड़ी सफलता मिली है। बैठक में एसडीओ क्रिस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी ओमप्रकाश, बुंडू थाना इ...