मऊ, अक्टूबर 29 -- मऊ, संवाददाता। जिले में धान खरीद को लेकर विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एक नवंबर से 46 क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद शुरू होगी। क्रय केन्द्रों में 17 खाद्य रसद विभाग, 27 पीसीएफ और 02 भारतीय खाद्य निगम के बने केन्द्र सभी संसाधनों से लैस हो गए हैं। धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस बार जिले को 55 हजार मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य मिला है। डीआरएमओ विनय प्रताप सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से धान खरीद से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस बार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 69 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करते हुए 2369 रूपये घोषित किया है। बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में अब तक 46...