पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निरंतर विकास के दृष्टि से कई नई कार्य हो रहे हैं। एक तरफ जहां पीएचसी को सीएचसी में बदलने के लिए कवायद हो रही है तो दूसरी तरफ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के माध्यम से अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। इसी कड़ी में अब चिकित्सकों की सेवा को भी बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है ताकि चिकित्सा संस्थानों में चल रहे चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सके। इसके तहत अभी जिला स्वास्थ्य समिति में राज्य सरकार के दिशा निर्देश के अनुकुल 15 चिकित्सकों ने योगदान दिया है। इन चिकित्सकों को जरूरत के स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात किए जायेंगे। सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया ने बताया कि इन दिनों चिकित्सा सेवा में कई चिकित्सकों को योगदान के लिए भेजा गया है। ...