रामपुर, जुलाई 4 -- शिक्षा विभाग ने सूची जारी कर विद्यालयों के मर्ज पर मुहर लगा दी है। 50 से कम संख्या वाले स्कूलों को दूसरे स्कूल में मर्ज किया गया है। बच्चों के लिए 500 मीटर से एक किमी की दूरी तक के विद्यालयों को मर्ज किया गया है। शिक्षा विभाग ने जिले के 334 परिषदीय स्कूलों के मर्ज पर मुहर लगा दी है। स्कूलों के विलय के बाद करीब 8400 बच्चों के स्कूलों की दूरी बढ़ जाएगा। बीएसए द्वारा समस्त प्रधानाध्यापकों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। मर्ज हुए स्कूलों के बच्चे दूसरे विद्यालय में जाना शुरू हो गए हैं। शासन की और से पिछले दिनों 50 से कम संख्या वाले स्कूलों को समीप के दूसरे बेहतर स्कूल में मर्ज करने के आदेश जारी किए। जनपद में 508 स्कूलों की सूचना निदेशालय से प्राप्त हुई। बीएसए ने ऐसे स्कूलों की पड़ताल कराई। पहले और दूसरे चरण में 334 स्कूलों को ...