बिजनौर, सितम्बर 20 -- बिजनौर। जिले में एक और डेंगू रोगी की पुष्टि हुई है। उक्त रोगी एक 55 वर्षीय महिला है जो उपचार के बाद अब ठीक है। गांव में टीम ने सर्वे किया। बुखार के 18 रोगी मिले, लेकिन उनमें से कोई डेंगू से ग्रसित न मिलकर सामान्य बुखार के रोगी पाए गए। इसे मिलाकर अब तक जिले में चार को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से दो लोग सिर्फ यहां के रहने वाले हैं और बाहर ही रहते हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार नजीबाबाद क्षेत्र के गांव महावतपुर बिल्लौच निवासी एक 55 वर्षीय महिला को बीती सात सितंबर को बुखार आने पर गांव के ही किसी डॉक्टर से दवाई ली थी, लेकिन, आराम नहीं हुआ। इसके बाद बिजनौर के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज कराया गया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं होने पर महिला को उसके परिजन लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ ले गए। मेरठ मेडिकल कालेज में जा...