मुंगेर, नवम्बर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला प्रतिरक्षण कार्यालय मुंगेर की देखरेख में गर्भवती महिलाओं और नवजात को समय-समय पर विभिन्न तरह का वैक्सीन लगाया जाता है। जिसकी देखरेख स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था यूनिसेफ, यूएनईपी भी करती है। सभी वैक्सीन को कोल्ड चैन में रखा जाता है। जिले में अबतक कोई भी वैक्सीन एक्सपायर नहीं हुआ है। उक्त बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. फैजउद्दीन ने कही। उन्होंने बताया कि जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में फिलहाल ओपीवी वैक्सीन 15000, डीपीटी वैक्सीन 2 हजार वाइल, एफआईपीवी 9625, हेपेटाइटिस बी 1 हजार, मिजिल रूबैला एमआर 5 हजार, पेंटा 6500, रोटा वैक्सीन 245 तथा टीडी 4900 वैक्सीन उपलब्ध है। चालू वित्तीय वर्ष अप्रैल से 17 नवम्बर तक जिलेभर में कुल 30969 गर्भवती महिलाओं को टीटी वन, टीटी टू और टी...