सुल्तानपुर, मई 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में एकीकृत बागवानी मिशन विकास योजना लागू कर दी गई है। योजना के तहत प्रोजेक्ट बेस संरक्षित खेती के लिए (पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस,),मशरूम यूनिट, राइपनिंग चैंबर यूनिट, कोल्ड स्टोरेज,प्री कूलिंग यूनिट, कोल्ड रूम, प्याज भंडार गृह, ट्रैक्टर,पावर ट्रिलर, प्लांड हेल्थ क्लीनिंक आदि का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रोजेक्ट की तीन प्रतियां जिला उद्यान कार्यालय में शीघ्र जमा कर दे। प्रोजेक्ट कार्यक्रम की स्वीकृत शासन स्तर से की जाएगी। अनुदान का लाभ पहले आओ-पहले पाओं के अनुसार दी जाएगी। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...