सीतामढ़ी, फरवरी 13 -- सीतामढ़ी। जिले में क्राइम कंट्रोल और यातायात नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन के लिए मंगलवार देर रात एसपी अमित रंजन स्वयं सड़क पर उतरे। एसपी के पीछे-पीछे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क पर उतरकर वाहनों की सघन जांच की। एक साथ पूरे जिले में मंगलवार की रात क्राइम कंट्रोल करने के उद्देश्य सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों से 4.33 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल की गई। वहीं, कागजात नही रहने पर नौ वाहनों को जब्त किया गया। देर रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अचानक से चले अभियान से वाहन चालकों और तस्करों में हड़कंप मचा रहा। वाहन चालक पुलिस की चेकिंग देखकर अपना रास्ता बदलते देखे गए। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में क्राइम कंट...