बिजनौर, जून 26 -- 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जिले में वृहद वृक्षारोपण होगा। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक जिले में वृहद वृक्षारोपण होगा। जिले में एकलव्य वन, आक्सी वन, अटल वन, गोपाल वन सहजन भंडारा, त्रिवेणी वन, खाद्य वन, विरासत वृक्ष वाटिका, ग्राम वन, मित्र वन, शक्ति वन, युवा वन, बाल वन, एकता वन लगेंगे। एसडीओ ज्ञान सिंह ने बताया कि रक्षाबंधन वाटिका, सौर्य वन और पांच सितम्बर को एक पेड़ गुरू के नाम लगाया जाएगा। 1 जुलाई से लेकर 5 सितम्बर तक अलग-अलग तिथि में पौधारोपण जिले भर में होगा। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...