किशनगंज, जून 26 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। मलेरिया को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में जून माह को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस माह में जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पंचायत स्तर पर विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को मलेरिया के लक्षण, बचाव और इलाज के प्रति सजग किया जा सके। इसी क्रम में पोठिया सीएचसी प्रभारी डॉ. शाहिद रजा अंसारी के नेतृत्व में बुधवार को विभिन्न स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिले वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. मंजर आलम ने बताया कि बारिश के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगता है, जिससे मलेरिया जैसी घातक बीमारी फैलने का खतरा अत्यधिक हो जाता है। प्लास्मोडियम नामक परजीवी के कारण होती है और संक्रमित मच्छर के काटने से फैलती...