अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। सरकार की आमद मरहबा व नारे रिसालत की सदाओं के बीच शुक्रवार को जिले में जगह जगह जुलूसे मोहम्मदी निकला। इस दौरान एक तरफ जहां जुलूस में शामिल अंजुमनों ने कलाम प्रस्तुत किए, तो वहीं उलमा ने आखिरी रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफा अलैह के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस बीच जश्ने ईद मीलादुन्नबी पर्व को सकुशल निपटाने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। मुसलमानों के आखिरी रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफा अलैह के जन्मदिवस के मौके पर जश्ने ईद मीलादुन्नबी पर्व उल्लास से मना। नगर के मीरानपुर स्थित पेवाड़ा से निकला जुलूसे मोहम्मद पुराने तहसील तिराहा, फव्वारा तिराहा, सब्जी मंडी होता हुआ अब्दुल्लापुर स्थित दरगाह यूनुसिया पहुंचा, जहां मौलाना अबुल फायक के नेतृत्व में लोगों ने जुलूस का स्वागत किया। इसके बाद जुलूस सु...