अंबेडकर नगर, जून 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में ईद ए गदीर पर्व उल्लास से मना। मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा करने के साथ ही एक दूसरे को गले लगाकर पर्व की मुबारकबाद दी। इसके बाद जगह जगह महफिल का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। इस बीच जगह जगह आतिशबाजी भी हुई। शियों के पहले इमाम हजरत अली अलैह को आखिरी रसूल हजरत मोहम्मद मुस्तफा अलैह ने गदीर के मैदान में अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसी के चलते ईद ए गदीर पर्व मनाया जाता है। नगर के मीरानपुर स्थित शिया जामा मस्जिद में मौलाना अकबर अली ने ईद की विशेष नमाज अदा कराई। उन्होंने कहा कि हजरत अली के उत्तराधिकारी की घोषणा होने के साथ ही इस्लाम पूरा हो गया। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे हजरत अली के बताए आदर्श पर चलकर समाज व देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे...