अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने कलेक्ट्रेट सभागार में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले के राजकीय कृषि बीज भंडारों पर अनुदान पर बीज व उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिलाधिकारी ने कहा किसान स्वायल हेल्थ कार्ड अवश्य बनवाएं और सही मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करें। जिलाधिकारी ने बताया कि राजकीय कृषि बीज भंडारों पर चना, मटर, मसूर, राई, सरसो एवं गेहूं का बीज अनुदान पर वितरण हेतु उपलब्ध है। किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए शरदकालीन गन्ने के साथ सरसो की सह फसली बुआई हेतु कृषकों को नि:शुल्क चार किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से सरसो बीज व आठ किलोग्राम मसूर का बीज वितरण कराया जा रहा है। गेहूं बीज अनुदान प...