कन्नौज, अक्टूबर 28 -- कन्नौज, संवाददाता। जिले में खरीफ एवं रबी सत्र के लिए सभी प्रकार के उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसानों को उर्वरक वितरण में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में इफको की डीएपी सभी समितियों को भेजी जा रही है। किसानों को 2500 मैट्रिक टन तथा चंबल कंपनी को 760 मैट्रिक टन एनपीके का आवंटन किया गया है। जिला कृषि अधिकारी ने जानकारी दी कि 42 सहकारी समितियों ने उर्वरक प्राप्ति हेतु आरटीजीएस किया है। पीसीएफ द्वारा नौ समितियों को उर्वरक प्रेषित किया गया है, जबकि अब तक कुल 17 समितियों के एक्नॉलेजमेंट प्राप्त हो चुके हैं। वर्तमान में जिले में यूरिया 3,24,902 बोरी, डीएपी 1,25,8...