हाजीपुर, नवम्बर 22 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि रबी फसलों के लिए नहीं होगी उर्वरक की किल्लत। जिले में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के उर्वरक का भंडारण है और 731 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से किसानों को उर्वरक उपलब्ध हो रहा है। खुदरा विक्रेताओं के यहां वर्त्तमान में 2855.350 मीट्रिक टन डीएपी, 7591.595 मीट्रिक टन यूरिया, 1982.475 मीट्रिक टन एमओपी 3848.623 मीट्रिक टन एनपीकेएस, 730.350 मीट्रिक टन एसएसपी उपलब्ध बताया गया है। हालांकि जिले में जैविक खेती के लिए कंम्पोस्ट खाद की उपलब्धता शून्य बताया गया है। यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों को उचित मूल्य और जरूरत के लायक उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित किया जा रहा है। नियमित रूप से भंडारित उर्वरकों का लगातार सत्यापन किया जा रहा है। जिले में पर्याप्त मा...