औरंगाबाद, मई 8 -- जिला स्तरीय उवर्रक निगरानी समिति, औरंगाबाद की बैठक गुरुवार को औरंगाबाद के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक में औरंगाबाद के एमएलसी दिलीप कुमार सिंह, औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर, नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह, औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री, गोह विधायक के प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी रामईश्वर प्रसाद सहित सभी उर्वरक कंपनियों के क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक में एमएलसी ने कहा कि खरीफ मौसम में डीएपी उर्वरक की मांग किसानों के बीच अत्यधिक रहती है और डीएपी उपलब्ध नहीं होता है। कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि किसानों के बीच डीएपी की मांग हमेशा रहती है जिससे किसानों के द्वारा डीएपी के अलावा अन्य उर्वरक पसंद नहीं करते हैं। प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि डीएपी का रॉ मैटेरियल ब...