मधुबनी, सितम्बर 22 -- -हर प्रखंडों में डिमांड बढ़ने की वजह से बढ़ी दिक्कत मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में यूरिया की भारी किल्लत व्याप्त है। डिमांड और सप्लाई में अंतर की वजह से अचानक यूरिया की किल्लत हो चुकी है। किसान यूरिया के लिए भटकने को मजबूर हैं। समय नहीं रहने की वजह से ऊंची कीमत पर भी यूरिया की बोरी खरीदकर किसान खेत में छिड़काव कर रहे हैं। किसान यूरिया के लिए भटकने को विवश हैं। बीते एक सप्ताह में हुई भारी बारिश के बाद अचानक से जिले भर में यूरिया की डिमांड बढ़ गई। यूरिया के अचानक डिमांड बढ़ने की वजह से उर्वरक दुकानों में यूरिया करीब- करीब आउट ऑफ स्टॉक हो चुकी है। किसानों को किसान यूरिया 350 से 400 रुपए खरीदने को मजबूर हैं। जिले में खरीफ मौसम में अप्रैल से सितंबर तक 31 हजार एमटी यूरिया की डिमांड हुई थी। डिमांड का सिर्फ 61 प्रतिशत ही यूर...