रामपुर, सितम्बर 13 -- जनपद में रबी फसलों की बुवाई हेतु पर्याप्त मात्रा में फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है। 13771 मीट्रिक टन यूरिया, 3536 मीट्रिक टन डीएपी एवं 6606 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। अगले सप्ताह फास्फेटिक उर्वरक की दो रैक जनपद को प्राप्त हो जाएंगी। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने किसानों से अपील की है कि फास्फेटिक उर्वरकों का क्रय अपनी जोतबही की आवश्यकता के अनुसार ही करें। अधिक मात्रा में उर्वरकों का क्रय कर भंडारण न करें। इसके अतिरिक्त यदि किसी किसान को उर्वरक क्रय करने में कोई समस्या हो अथवा किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक की बिक्री निर्धारित दरों से अधिक पर की जाती है, तो किसान इसकी शिकायत कृषि विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 9258909256 एवं 9458846182 पर दर्ज करा सकते हैं। शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषी के विरुद्ध कठोर ...