बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने बताया कि रबी सत्र में बुआई के लिए जिले में पर्याप्त मात्रा में गुणवत्ता युक्त बीजों की उपलब्धता है। कृषि विभाग द्वारा जनपद के समस्त 14 विकास खण्डों में स्थित समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डार पर गेहूं बीज पर 50 प्रतिशत छूट पर उपलब्ध है। इच्छुक किसान कृषक अंश का भुगतान कर बीज गोदाम से गेहूं बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं प्रमाणित बीज के लिए 4680, आधारीय बीज के लिए 4872, मसूर प्रमाणित बीज के लिए 11050 व आधारीय बीज के लिए 11587, मटर प्रमाणित बीज के लिए 7093 व आधारीय बीज के लिए 7418, चना प्रमाणित बीज के लिए 10320 व आधारीय बीज के लिए 10803, राई/सरसों प्रमाणित बीज के लिए 10847 व आधारीय बीज के लिए 11174=00, अलसी प्रमाणित बीज के लिए 10712 व आधारीय बीज के लिए 1012 तथा त...