अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा। बुधवार को शारदीय नवरात्र के दुर्गा नवमी पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने कन्याओं को अपने घर बुलाकर उनके चरण धोने के साथ ही पूजा-अर्चना की। कन्याओं को हलवा, पूरी, चने सहित अन्य पकवान का भोग लगाकर आशीर्वाद लिया। कन्याओं को विभिन्न प्रकार के उपहार दिए। इसके साथ ही नवमी पर मां दुर्गा के स्वरूप सिद्धिदात्री की आराधना की गई। स्थानीय ज्योतिषाचार्य पंडित आशुतोष त्रिवेदी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में दो दिन बहुत ही खास माने जाते हैं। पहली अष्टमी तिथि और दूसरी नवमी तिथि। इसीलिए, इन्हें महाअष्टमी और महानवमी कहते हैं। महाअष्टमी तिथि के दिन नवदुर्गा के आठवें स्वरूप माता महागौरी की पूजी की जाती है। महानवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है। मान्यता के अनुसार कन्या पूजन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है...