मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में उत्पादित सब्जियों को विदेश में निर्यात करने की पहल शुरू की जा रही है। इसके लिए जिला सहकारिता विभाग यहां उगाई जाने वाली सब्जियों का डाटाबेस तैयार करने जा रहा है। इस कार्य में वह प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहयोग समितियों (पीवीसीएस) की मदद लेगा। इसके लिए जिले के सभी 16 प्रखंडों में गठित पीवीसीएस के अध्यक्षों को अपने सदस्यों के माध्यम से जानकारी जुटाने को कहा है। जिला सहकारिता पदाधिकारी राम नरेश पांडेय ने बताया कि जिले में तीनों मौसम में बड़े पैमाने पर सब्जियों की खेती होती है। इसमें मुख्य तौर पर बैंगन, फूल गोभी, परवल और टिंडे की खेती होती है। करीब एक लाख सब्जी उत्पादक पांच हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन में चार हजार एमटी तक इनका उत्पादन करते हैं, जो स्थानीय जरूरत से काफी अधिक है। लेकिन इनके ...