रुद्रपुर, जुलाई 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के बीच सिंचाई विभाग की संपत्तियों के हस्तांतरण के संबंध में सचिव सिंचाई युगल किशोर पंत ने डीएम नितिन सिंह भदौरिया व सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ मंगलवार को जिला सभागार में बैठक की। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को राजस्व विभाग के साथ मिलकर जिले में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सिंचाई भूमि का दोबारा सर्वे करने के निर्देश दिए। डीएम ने सचिव सिंचाई को बताया कि हरिपुरा बौर जलाशय की डिसिल्टिंग कराना आवश्यक है। इस पर सचिव ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को जलाशय डिसिल्टिंग कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। डीएम ने मेलाघाट खटीमा में जगबूड़ा नदी से हो रहे भू कटाव की जानकारी दी। बताया कि अधिशासी अभियंता सिंचाई की ओर से उपरोक्त कार्य के लिए 4.80 करोड़ रुपये का प्रस्त...