हल्द्वानी, दिसम्बर 1 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि नैनीताल जिले में उत्तराधिकार से जुड़े जमीनों के निर्विवाद मामलों का तेजी से निस्तारण किया जा रहा है। 15 अक्तूबर से 30 नवंबर तक गांव स्तर पर चौपाल लगाकर रिकॉर्ड 1120 मामलों का निस्तारण किया गया है। हल्द्वानी तहसील क्षेत्र में सर्वाधिक 240 मामलों का निपटारा किया गया है। डीएम रयाल ने बताया कि भू-राजस्व अधिनियम, 1901 की धारा 33-क-निर्विवादित उत्तराधिकार के मामलों के समाधान के लिए जिलेभर में पटवारी, लेखपाल व कानूनगो के माध्यम से गांव स्तर पर चौपाल लगाई गई। इस दौरान खतौनी की जांच कर निर्विवाद मामलों का निस्तारण किया गया। नैनीताल तहसील में 219, धारी में 131, कैंची धाम में 92, कालाढूंगी में 167, बेतालघाट में 90, तहसील खनस्यू में 32, रामनगर में 106 और लालकुआं...