बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर संवाददाता राष्ट्रीय ई गवर्नेंस योजना के तहत जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय ई गवर्नेंस योजना के तहत पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों को 30 नवंबर तक निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय ई गवर्नेंस पुरस्कार 2026 के तहत सेवा वितरण को सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पुरस्कार प्रदान करने के निर्देश निदेशालय से दिए गए हैं। बताया कि समस्त सहायक विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत सचिव को विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने निर्देशित...