गुमला, नवम्बर 13 -- गुमला, प्रतिनिधि । वर्ष 2025 में झारखंड राज्य अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर रहा है। इन 25 वर्षों में जिले ने विकास की कई कहानियां लिखी हैं, लेकिन शिक्षा व्यवस्था खासकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हालात अब भी चिंताजनक हैं। जिले का एकमात्र केओ कॉलेज,जो गुमला की पहचान बन चुका है। आज भी शिक्षकों की भारी कमी से जूझ रहा है। करीब 11 हजार छात्र-छात्राएं यहां यूजी और पीजी में नामांकित हैं,लेकिन शिक्षकों की कमी से नियमित कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। गणित विषय के लिए एक भी प्रोफेसर उपलब्ध नहीं है। कॉलेज को मिनी यूनिवर्सिटी के रूप में विकसित करने की योजना वर्षों पहले बनी थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। केओ कॉलेज के अलावा जिले के अन्य उच्च शिक्षण संस्थान करमडीपा स्थित महिला कॉलेज और घाघरा-सिसई की सीमा पर बना मॉड...