लातेहार, दिसम्बर 19 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले में उच्च एवं विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान कई महत्वपूर्ण और सराहनीय पहलें की गई हैं। इन पहलों का मुख्य उद्देश्य छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाना, उन्हें आधुनिक तकनीक से जोड़ना तथा व्यवहारिक और प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा के लिए तैयार करना है। शिक्षा विभाग द्वारा किए गए प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं, जिससे जिले की शैक्षणिक उपलब्धियां राज्य स्तर पर उल्लेखनीय रही हैं।शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में जिले के कुल 1,31,462 बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया, जिससे समय पर पढ़ाई सुनिश्चित हो सकी। वहीं कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत कुल 1,10,925 छात्र-छात्राओं के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया, जिससे बच्चों को आवश्यक शैक्षणिक सामग...