फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में सरकारी स्कूल के बच्चों को ई-अधिगमन योजना के तहत वितरित टैबलेट अब खिलौने बनकर रह गए है। टैबलेट के जरिये सरकारी स्कूलाें के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने की योजना कारगर साबित नहीं हो रही है। स्कूलों में वाईफाई की गति धीमी होने से पाठ्यक्रम समय से डाउनलोड नहीं हो पाता। कई बार तो पाठ्यक्रम को डाउनलोड होने में आधा घंटा या उससे अधिक समय लग जाता है। प्रदेश सरकार ने राजकीय स्कूलों के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से ई-अधिगमन योजना की शुरुआत की गई। इसके तहत वर्ष 2021 में स्मार्ट सिटी के सरकारी स्कूलों में नौवीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 26 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट दिए गए थे। इस पर शिक्षा निदेशालय से प्रतिदिन का पाठ्यक्रम भेजा जाता है। इसे चलाने के लिए शिक्षा निदेशालय...