पूर्णिया, अगस्त 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से खनन कार्यों से प्राप्त होने वाली रॉयल्टी और मालिकाना शुल्क की वसूली पर गहन समीक्षा की हुई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली में हो रही धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-2026 में कुल 25 करोड़ का लक्ष्य पूर्णिया जिला को निर्धारित किया गया था, जिसके मुकाबले अब तक सिर्फ 2 करोड़ 53 लाख रुपये की ही वसूली हो पाई है। यह आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य का एक छोटा सा हिस्सा है। बैठक में यह भी पाया गया कि 27 कार्य विभागों ने लघु खनिज से संबंधित रॉयल्टी और मालिकाना शुल्क की राशि अभी तक जमा नहीं कराई है। यह राशि ठेकेदारों के बिल से कटौती ...