भदोही, नवम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से होने वाली परीक्षाओं की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का काम इन दिनों अंतिम चरण में है। इस साल इंटरमीडिएट एवं हाईस्कूल में कुल 54863 विद्यार्थी भाग लेंगे। जल्द ही डीएम की अगुवाई में बैठक करके परीक्षा केंद्रों समेत तैयारियों को मूर्त रूप दिया जाएगा। बता दें कि गत दिनों भगवती सिंह, सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज ने परीक्षा की तारीखों संग टाइम टेबल की घोषणा की थी। पंचायत चुनावों को लेकर आगामी साल 18 फरवरी से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी जबकि उनका समापन 12 मार्च को किया जाएगा। बोर्ड के मिले आदेशों के बाद जिले में तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के आंकड़ों...