हाथरस, नवम्बर 27 -- हाथरस। किसानों द्वारा इस साल आलू उत्तादन में ज्यादा रुचि देखने को मिल रही है। इस वजह से पिछले साल के मुकाबले आलू बुवाई का रकबा बढ़कर 52 हजार हेक्टेयर से अधिक हो गया है। इसकी प्रमुख वजह आलू बीज का सस्ता होना भी माना जा रहा है। जनपद में इस वर्ष आलू का कुल उत्पादन 19 लाख मीट्रिक टन रहा। जनपद के किसानों द्वारा आलू बुवाई कर बड़े स्तर पर इसका उत्पादन किया जाता है। आलू उत्पादन में सबसे आगे सादाबाद क्षेत्र रहता है। इस वर्ष किसानों ने आलू की कुफरी बहार जिसे लोग 3797 के नाम से जानते हैं, कुफरी चिपसोना, कुफरी सूर्या और कुफरी मोहन के अलावा विभिन्न प्रजाति के आलू बीज की बुवाई की है। कुफरी प्रजाति के सभी बीज सीपीआरआई द्वारा विकसित हैं। जनपद के आलू किसानों द्वारा इस साल 19 लाख मीट्रिक टन का उत्पादन किया गया था। रखरखाव की बात करें तो ...