चतरा, नवम्बर 28 -- चतरा प्रतिनिधि मनरेगा योजना के तहत हर वर्ष चतरा जिले में बड़े पैमाने पर किसानों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया जाता है। इस वर्ष भी सितम्बर माह में अधिकतर किसानों को फलदार पौधे दे दिये गये। आज पौधे लह लहा रहे हैं। वैसे अन्य वर्षों के अपेक्षा इस वर्ष पौधों के वितरण में थोड़ी देरी जरूर हुई है। इस वर्ष जिले में 1,785 एकड़ में फलदार पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था और उतने ही किसानों यानि 1,785 को लाभान्वित किया गया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक पौधरोपण किया गया है। जहां पिछले वर्ष 1,080 एकड़ में 1,20,960 पौधे लगाए गए थे, वहीं इस वर्ष 1,785 एकड़ में 1,99,920 पौधे रोपे गए हैं। स्पष्ट है कि रिकॉर्ड स्तर पर पौधा रोपण हुआ है। कुछ देरी के कारणों को लेकर अधिकारियों की ओर से सफाई भी दी गई है। बताया गया है कि अधि...