चम्पावत, अप्रैल 29 -- चम्पावत। चम्पावत जिले में बीते चार माह में एनडीपीएस के 39 मामले पकड़ में आए हैं। इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 59 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मादक पदार्थों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान के तहत इस साल अब तक एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 39 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। जिनमें 59 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से कुल 523 ग्राम से अधिक हेरोइन, 986 ग्राम अफीम और 6.833 किलो चरस बरामद की गई है। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त दो गिरोहों के छह अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों की अर्...