गया, जून 24 -- राज्य में पर्यटन के लिहाज से गया जी और बोधगया की भूमिका बहुत अहम है। जिले में कई ऐसे टूरिज्म स्पॉट हैं, जहां घुमने के लिए देश-विदेश से आते रहते हैं। यहां सालोभर पर्यटक आएं। इसके मद्देनजर वन विभाग इको टूरिज्म को बढ़ावा देने की तैयारी कर ली है। जिले में शहर से लेकर गांव तक मिशन हरियाली को सफल बनाने का एक्शन प्लान तैयार है। मॉनसून आते ही वन विभाग अपने काम में लग गया। मिशन हरियाली के तहत इस साल वन विभाग पूरे जिले में 22 लाख से ज्यादा पौधरोपण का लक्ष्य रखा है। लक्ष्य के प्राप्ति के लिए विभिन्न संगठनों, सरकारी, गैर सरकारी व एजेंसियों की भी मदद ले रहा है। वन विभाग ने इको टूरिज्म को प्राथमिकता देते हुए बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार की है। इस दिशा में गया के ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थलों को इको टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाए...