बोकारो, सितम्बर 12 -- जिले में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के लिए नामांकन की धीमी गति पर जिला शिक्षा अधिकारी जगरनाथ लोहरा ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा खासकर 10-15 आयु वर्ग के बच्चों को समाज की समस्याओं के समाधान के लिए प्रेरित करने वाली इस योजना में स्कूलों की निष्क्रियता के कारण बच्चे इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित रह जाते हैं। स्कूलों को नामांकन प्रक्रिया में तेजी लाने और छात्र-छात्राओं को अपने विज्ञान-आधारित विचारों के साथ भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि इस योजना का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक रुचि और नवाचार को बढ़ावा देना है। वर्तमान सत्र 2025-26 में जिले में कुल 1367 छात्रों ने ही इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को लेकर नामिनेशन किया है। जबकि गत सत्र 2024-25 में कुल 2441 छात्रों ने नोमिनेशन किया था। ज...