औरंगाबाद, सितम्बर 20 -- इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा की त्रैमासिक और 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शनिवार से शुरू हो चुकी हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार आयोजित हो रही इन परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। हालांकि, परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के निर्देशों के बावजूद कई केंद्रों पर अनियमितताओं की शिकायतें सामने आ रही हैं। शिक्षण संस्थानों में परीक्षा के पहले दिन से ही छात्रों की भारी भीड़ देखी जा रही है। प्रबंधन और शिक्षक परीक्षा के सुचारू संचालन में जुटे हैं लेकिन कुछ केंद्रों पर अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है। खासकर, 11वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं एक साथ आयोजित होने से प्रबंधन को अतिरिक्त चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। महि...