सीवान, फरवरी 1 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में एक फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट परीक्षा की सभी स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, डीएवी हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज समेत अन्य परीक्षा केन्द्रों पर प्राचार्य व केन्द्राधीक्षक की निगरानी में इंटर परीक्षा में लगाए गए वीक्षक शुक्रवार को देर शाम तक संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर योगदान करते रहे। वीएम हाई स्कूल परीक्षा केन्द्र पर इंटर परीक्षा के लिए 84 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कंप्यूटरीकृत तरीके से रेंडमाइजेशन पद्धति से की गई है।इस बीच, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित 2025 की इंटररमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा 1 परीक्षा से शुरू होकर 15 फरवरी तक लेगी। दो पालियों म...