गुमला, मई 29 -- गुमला, प्रतिनिधि। झारखंड बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी होते ही जिले भर में छात्र-छात्राओं ने इंटर की पढ़ाई के लिए पसंदीदा स्कूलों व कॉलेजों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। इस बार जिले से कुल 12,432 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए हैं। इनके नामांकन के लिए जिले में कुल 29 प्लस टू संस्थान मौजूद हैं। जिनमें 10 कस्तूरबा विद्यालय व 19 प्लस टू हाई स्कूल शामिल हैं। इसके अलावे एक दर्जन से अधिक निजी इंटर कॉलेज भी जिले में संचालित हैं। फलस्वरूप छात्रों को नामांकन के लिए विकल्पों की कमी नहीं है। जिससे अधिकतर विद्यार्थियों को आसानी से दाखिला मिल जाता है। हालांकि कई छात्र सरकारी स्कूलों की अपेक्षा निजी कॉलेजों में दाखिला लेना पसंद करते हैं। जहां बेहतर सुविधा और माहौल मिलने की उम्मीद रहती है।कॉलेज में प्रवेश लेने वाल...