पटना, फरवरी 24 -- जिले में इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए क्रमश: 7 और 12 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। 27 फरवरी से इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने सह परीक्षा और प्रधान परीक्षकों का मूल्यांकन व अन्य गोपनीय कार्यों के लिए नियुक्ति पत्र समिति की वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय में भी भेज दिया है। बोर्ड ने मूल्यांकन के लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं। बोर्ड ने कहा है कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में होगा। सुबह नौ बजे से 5 बजे तक मूल्यांकन का कार्य किया जाएगा। मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं करते हैं तो उन्हें उत्तरपुस्तिकाओं...