किशनगंज, जुलाई 20 -- बहादुरगंज में 40, दिघलबैंक में 36 किशनगंज में 12 कोचाधामन में 55 पोठिया में 60,टेढ़ागाछ 24 एवं ठाकुरगंज में 60 आशा कार्यकर्ता का किया जाना है बहाली किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर निकाय क्षेत्र में 277 आशा कार्यकर्ता बहाली की प्रक्रिया अप्रैल- माई माह में शुरू हुआ है। स्वास्थ्य अधिकारी एवं पंचायत के मुखिया में समन्वय की कमी के वजह से अब तक मात्र 49 आशा की बहाली हो पाया है। जबकि आशा कार्यकर्ता बहाली को पारदर्शी एवं विभागीय नियमावली मार्गदर्शन अनुसार कराने के लिए ज़िला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा सिविल सर्जन,एमओआईसी एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश की 31 मई तक आशा कार्यकर्ता बहाली की प्रक्रया पूरी करना है। जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी द्वारा सभी एमओआईसी ...