बुलंदशहर, फरवरी 16 -- बुलंदशहर। जिले में आलू की फसल की खुदाई शुरू हो गई है। किसान तेजी से आलू निकालकर उन्हें कोल्ड स्टोरों में रख रहे हैं। आठ हजार हेक्टेयर पर आलू का रकबा जिले में हैं आलू की पैदावार इस बार बंपर होने की उम्मीद है। किसानों के सामने कोल्ड स्टोरों में आलू रखने की दिक्क्त भी नहीं होगी। पांच नए कोल्ड स्टोर जिले में खुल गए हैं। सातों तहसीलों में 61 कोल्ड स्टोर हैं। संचालकों ने इस बार किराया बढ़ा दिया है। आलू के दाम पिछले साल काफी महंगे रहे हैं मगर इस साल दाम सामान्य रहेंगे क्योंकि दूसरे राज्यों में आलू की डिमांड नहीं है। 40 रुपये किलो तक जिले में आलू बिका था मगर नए आलू आने के बाद दाम कम हो गए थे। जिले में आलू की फसल बंपर होती है। खुर्जा, दानपुर, डिबाई, पहासू व अनूपशहर आलू बेल्ट के सबसे बड़े क्षेत्र हैं और अधिकतर किसान आलू की पैद...