नोएडा, नवम्बर 24 -- नोएडा, संवाददाता। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत जिले के स्कूलों में होने वाले दाखिलों के लिए सीटें घोषित करने के लिए मैपिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके बाद सीटें घोषित की जाएंगी। मौजूदा वर्ष में पांच चरण में आवेदन लिए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि सरकार के निर्देश के मुताबिक, जिले में आरटीई आवेदन के लिए घोषित की जाने वाली सीटों की मैपिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी। इसके बाद सीटें घोषित की जाएंगी। पिछले साल 12 हजार सीटें घोषित की गई थीं, जिनमें से चार चार में आवेदन करने के बाद 4,276 छात्रों को दाखिला मिला था। इस बार छात्रों को आवेदन करने के लिए पांच चरण मिलेंगे। आवेदक के आधार कार्ड के साथ माता-पिता का आधार कार्ड भी जरूरी है। इसके अलावा, आधार कार्ड बैंक ख...