रुद्रपुर, सितम्बर 11 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले में रेलवे से संबंधित विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों को लेकर समीक्षा बैठक ली। इसमें बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग और छतरपुर-मटकोटा मोटर में आरओबी निर्माण के लिए संयुक्त निरीक्षण, खटीमा से मझोला के मध्य रेलवे फाटक को खोलने के लिए मौका-मुआयना, किच्छा में गल्ला मंडी के पास व पुलभट्टा में अंडरपास निर्माण के लिए रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने काशीपुर-रामनगर आरओबी निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। गुरुवार को डीएम ने एनएच अफसरों और एसडीएम काशीपुर से आरओबी निर्माण कार्यों की निगरानी करते हुए प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट मांगी। सर्विस रोड के कार्यों को भी दो दिन के भीतर पूर्ण करने को कहा। सभी सड़कों को गड्डामुक्त करने की बात कही। उन्होंने काशीपुर में प्रिया मॉल ...