बिजनौर, जून 9 -- डीएम जसजीत कौर ने बताया कि जिले में नशा विरोधी जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीएम ने बताया कि 26 जून 2025 को मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतरराष्ट्रीय विरोधी दिवस के अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के शिक्षण संस्थानों, शासकीय एवं निजी गैर संस्थाओं के साथ-साथ अन्य सामाजिक स्थलों पर 01 जून से 26 जून तक सोशल मीडिया तथा विभिन्न माध्यमों से नशा विरोधी जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि 01 जून से 7 जून 2025 तक खेल एवं फिजिकल एक्टिविटीज 08 जून से 14 जून तक आर्ट एंड क्राफ्ट एक्टिविटीज, 15 से 21 जून तक वर्कशॉप्स सेमिनार तथा 22 से 26 जून,2025 तक कम्युनिटी इंगेजमेंट के अंतर्गत नशा विरोधी जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी 01...