लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आर्थिक रूप से कमजोर एवं 70 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार पांच लाख रुपए तक का निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गोल्डन कार्ड उपलब्ध करा रहा है। गोल्डन कार्ड के सहयोग से सरकार मरीज को सरकारी संस्थान के साथ क्षेत्र के बड़े नर्सिंग होम में भी यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कर रही है। आयुष्मान योजना की शुरुआत के बाद वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2025-26 के नवंबर माह तक आयुष्मान भारत योजना से जुड़े तीन निजी अस्पताल के साथ अन्य सरकारी संस्थान में कुल 12388 लोगों ने गोल्डन कार्ड के माध्यम से अपना इलाज कराया है। आयुष्मान भारत योजना के डीपीसी मुकेश कुमार ने बताया कि जिले में 5973 मरीज ने आयुष्मान योजना से जुड़े तीन निजी अस्पताल में निशुल्क इलाज कराया है। निजी अस्...