अररिया, मई 27 -- जिले के विभिन्न पंचायतों में 350 स्थानों पर हुआ विशेष शिविर आयोजित अभियान के पहले दिन 08 हजार से अधिक लोगों का बनाया गया कार्ड अररिया, वरीय संवाददाता जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर तीन दिवसीय विशेष अभियान सोमवार से शुरू हुआ। अभियान के क्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व 70 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिये संचालित प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत अधिक से अधिक पात्र लाभुकों का कार्ड बनाया जायेगा। जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देशानुसार तीन दिवसीय अभियान के क्रम में जिले में 03 लाख लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, जीविका, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग सहित संबंधित अन्य विभागों को जिलाधिकारी द्वारा जरूरी दिशा जारी करते हुए...