कटिहार, मई 27 -- कटिहार। जिले में सोमवार, 26 मई से आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड निर्माण का विशेष अभियान शुरू हो गया। जिले के 16 प्रखंडों में एक साथ यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना है। पहले दिन के लिए कुल 1,11,550 कार्ड बनाने का प्रखंडवार लक्ष्य तय किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक लक्ष्य कदवा प्रखंड के लिए निर्धारित किया गया है, जहां 30 पंचायतों और 401 वार्डों में 14,000 कार्ड बनाए जाने हैं। इसके बाद आजमनगर (13,500), बारसोई (13,000), मनिहारी (7,000), फलका (6,500), बलरामपुर, अमदाबाद, प्राणपुर (सभी 6,000), बरारी (11,000), कोढ़ा (10,550) और समेली (4,000) जैसे प्रखंडों में भी बड़े पैमाने पर कार्ड बनाए जा रहे हैं। छोटे प्रखंडों में भी तेजी से चल ...