शामली, जून 25 -- जिले में आयुष्मान कार्ड धारकों को 24 घंटे सातों दिन आयुष्मान योजना में चिन्हित करीब 43 सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज मिल रहा है। जिनमें जिला अस्पताल सहित 8 सीएचसी, 8पीएचसी के अलावा 30 निजी अस्पताल भी सामिल है। सरकार की प्रधान मंत्री आयुष्मान योजना में, 79 हजार 73 परिवारों के आयुष्मान काई बने है। जिनमें से करीब 95 फीसदी फैमली आयुष्मान कार्ड धारकों को योजना का लाभ मिला है। वही 70 साल से अधिक उम्र वाले बुर्जुगों के लिए बनाए जा रहें आयुष्मान काई की योजना में भी जिले ने अभी तक 10 हजार 450 कार्ड बना दिए है। जिसके चलते प्रदेश में जिले का तीसरा स्थान है। सरकार ने आर्थीक रूप से कमजोर वर्ग की सुविधाओं को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना चला रखी है। भारत सरकार की स्वास्थ्य योजना प...