अमरोहा, नवम्बर 6 -- अमरोहा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में तेंदुए की जिंदगी आपसी और इंसानी संघर्ष की भेंट चढ़ रही है। कहीं वन क्षेत्र में तेंदुओं का आपसी संघर्ष तो कहीं आबादी में आम लोगों का हमला तेंदुओं की जान लील रहा है। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों के बीच अब जिले में बेजुबान जीव तेंदुए की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। बीती दो जून को मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव देहरा चक में तेंदुए का शव पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर लगी चोट को तेंदुए की मौत की वजह बताया गया। इसके बाद सात जून 2025 को नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव कुतुबपुर हमीदपुर में किसानों पर हमलावर हुए एक तेंदुए को ग्रामीणों ने घेरकर मौत के घाट उतार दिया। मामले में वन अफसरों ने तीन ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। वहीं 13 अगस्त 2025 को नेशनल हाईवे प...