गढ़वा, अगस्त 20 -- खूंटी, संवाददाता। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), नई दिल्ली से उप सचिव (पीजी एंड एजी) अंबुज बाजपेयी, अवर सचिव (जनरल) सरोज कुजूर और कंसल्टेंट डॉ. वजीम इकबाल ने बुधवार को खूंटी जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक की शुरुआत प्रेजेंटेशन के माध्यम से हुई, जिसमें खूंटी जिले की भौगोलिक जानकारी, कुल पंचायतों की संख्या, जनसंख्या, नदियां, पर्यटन स्थलों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े कार्यों, राहत और बचाव कार्यों तथा मुआवजा भुगतान की जानकारी साझा की गई। अधिकारियों ने जिले में अब तक किए गए कार्यों और चुनौतियों पर विस्तार से जानकारी दी। एनडीएमए की टीम ने आपदा प्रबंधन की तैयारियों, जिला स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाओं और भ...