चाईबासा, नवम्बर 20 -- चाईबासा, संवाददाता। 21 नवंबर से झारखंड राज्य में इस वर्ष भी 15 दिसंबर तक आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पश्चिमी सिंहभूम जिला में भी 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी 217 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा पंचायत स्तर पर आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम लोगों की सुविधा, सहायता एवं समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु ज्यादा से ज्यादा लोगों को आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित करें। कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त के द्वारा जिला वासियों से पंचायत वार निर्धारित तिथि को अपने नजदीकी पंचाय...